बीती रात अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये के कपड़े जल गए। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दुकानदार को सूचना दी। दुकान मालिक वहां पहुंचा और लोगों की मदद से बिजली की सप्लाई कटवाई।
फिर लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि तब तक दुकान में रखे ज्यादातर कपड़े जलकर राख हो चुके थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार शंकर बैरागी ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उसकी बालाजी वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है। इसमें करीब 10 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अन्य दिनों की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर आ गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
तब मैं (दुकानदार) मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई कटवाई। फिर किसी तरह ताला खोलकर दुकान खोली। उसमें रखे अधिकांश कपड़े जले नजर आए, फिर लोगों की मदद से पास से मोटर चलाकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि यही उसका रोजगार का एकमात्र साधन था। दुकान में आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है।
You may also like
IPL 2025: आरसीबी के लिए बड़ी खबर, आईपीएल के बाकी मैचों के लिए जोश हेजलवुड की होने जा रही....
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद रक्षा बजट में वृद्धि संभव, आधुनिक तकनीक और हथियारों पर भारत का फोकस
रामगोपाल का विंग कमांडर व्योमिका पर बयान घटिया मानसिकता को दर्शाता है- सांसद प्रवीण खंडेलवाल
Udaipur में सब्जी खरीदते हुए मच गया बवाल! आगजनी और व्यापारी पर हथियारबंद युवकों ने किया हमला, जाने क्या है पूरा मामला ?
पति से झगड़े के बाद मां ने बच्चों को दिया ज़हर, खुद भी निगला — दर्द में तड़पी, आवाज तक नहीं निकल पाई…