कृष्णधाम मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में खोले गए दानपात्र में आई राशि की गिनती सोमवार को भी जारी रही। दूसरे चरण की गिनती में 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए निकले। इससे पहले शनिवार को 10 करोड़ रुपए गिने गए थे। इस तरह अब तक कुल 13 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए गिने जा चुके हैं।
मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की गिनती बाकी
फिलहाल यह गिनती सिर्फ दानपात्र से निकाली गई नकद राशि की है। मंदिर कार्यालय में मनीऑर्डर और ऑनलाइन ट्रांसफर से आए दान की गिनती अभी बाकी है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए सोने-चांदी के आभूषणों और वस्तुओं का वजन भी बाकी है।
26 अप्रैल को खोला गया था भंडार
श्री सांवलिया सेठ का भंडार 26 अप्रैल को राजभोग आरती के बाद श्रद्धालुओं और प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया था। पहले दिन तेजी से गिनती करते हुए 10 करोड़ रुपए की राशि दर्ज की गई थी। इसके बाद रविवार को अमावस्या होने के कारण मतगणना कार्य स्थगित कर दिया गया। सोमवार दोपहर राजभोग आरती के बाद फिर से धन की गिनती शुरू की गई, जो देर शाम तक जारी रही।
तीन दिन और जारी रहेगी मतगणना
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि दान की संख्या अधिक होने के कारण गिनती में समय लग रहा है। अनुमान है कि यह प्रक्रिया अगले तीन दिन तक जारी रहेगी। हर दिन राजभोग आरती के बाद गिनती शुरू होती है और देर शाम तक चलती है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना हो रही है और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार इस पर नजर रख रहे हैं।
You may also like
Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री Modi ने सेनाओं को दी खुली छूट, तीनों सेनाएं जैसे चाहे, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दें
RC Upadhyay Dance :जब डीप नेक सूट में झुकीं RC उपाध्याय, कमरतोड़ डांस देख फैंस बोले- 'इतनी एनर्जी कहाँ से लाती हो?'
राजस्थान के इस जिले में जहरीला सैलाब! पानी पीना हुआ जानलेवा, फसलें बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
IPL 2025: KKR से हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कहां हुई दिल्ली कैपिटल्स से गलती, चोट को लेकर अपडेट भी दी
Amazon Launches 27 Satellites to Kick Off Project Kuiper Internet Constellation