मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने डांस के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए एक ऐसी जगह की तरह है, जहां प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है। डांस के मंच पर किसी किरदार को निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं पड़ती है।
उन्होंने बताया, "मेरे लिए डांस काफी मायने रखता है, यह मेरी सच्चाई है। यह एक ऐसी जगह है, जहां मुझे कोई किरदार निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं होती। इस मंच पर मैं अपना बेस्ट रूप पाता हूं। वास्तव में डांस जीवन की एक मजबूत कड़ी है, जिसके मैजिक को महसूस करने के लिए किसी को भी प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है। इसे कोई भी महसूस कर सकता है।"
इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर ऋत्विक ने कहा, "भले ही आप अपने कमरे में अकेले डांस करें, फिर भी यह वैसे ही मायने रखता है, जैसा कि भीड़ के सामने मंच पर करना। इससे वैसी ही एनर्जी और खुशी मिलती है। तो ज्यादा न सोचिए। सही पल का इंतजार मत कीजिए और खुलकर डांस कीजिए। मैं चाहता हूं कि लोग डांस की भावना को महसूस करें।"
ऋत्विक ने साल 2009 में आई ‘बंदिनी’ में पार्थ की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्जुन दिग्विजय की भूमिका में नजर आए। उन्हें पहली सफलता ‘प्यार की ये एक कहानी’ से मिली, जिसमें वे जय खुराना की भूमिका में दिखे थे।
ऋत्विक की पहली फिल्म साल 2011 में आई ‘जो हम चाहें’ थी। साल 2013 में उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया, जब उन्होंने ‘ये है आशिकी’ को होस्ट किया। इसके बाद वह ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’, ‘सुपर डांसर’, ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शो को होस्ट किए। उन्होंने 2016 में आई ‘डोंट वॉच टीवी’ के साथ अपना वेब डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘एक्सएक्सएक्स’ और ‘कार्टेल’ जैसी सफल वेब सीरीज का हिस्सा बने।
अभिनेता ‘नच बलिए 6’ रियलिटी शो के विजेता भी रहे हैं। वह पिछली बार ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में होस्ट के तौर पर नजर आए थे। शो में उनके साथ गौहर खान भी थीं। वहीं, जज पैनल में अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा थीं। मनीषा रानी और आशुतोष पवार सीजन के विजेता बने थे।
--आईएएनएस
एमटी/सीबीटी
You may also like
रायबरेली की सेवा में निरंतर समर्पित रहूंगा, संसदीय क्षेत्र के दौरे का दिन सार्थक और प्रेरणादायी रहा : राहुल गांधी
Beyoncé के Cowboy Carter कॉन्सर्ट में फैंस के बीच झगड़ा
उत्तर प्रदेश में अस्पताल की लापरवाही का वायरल वीडियो
सिगरेट के बट से प्रभावित एक चिड़िया का बच्चा: पर्यावरण की सुरक्षा की आवश्यकता
भिवानी में रेलवे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार