
इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार देर रात इंदौर के विश्वप्रसिद्ध सराफा बाजार का दौरा किया और यहां के चटपटे व्यंजनों का स्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाजार में घूमकर जनता से संवाद भी किया और स्थानीय लोगों से इंदौर की स्वच्छता और व्यंजन संस्कृति को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सराफा बाजार न सिर्फ स्वाद का केंद्र है, बल्कि इंदौर की पहचान भी है।
रात करीब 11.15 बजे मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ सराफा पहुँचे। यहाँ उन्होंने भुट्टे का किस, गराडू,दही बड़ा, पानीपुरी,कुल्फी का स्वाद लिया और इंदौरी कुल्हड़ की चाय पी। मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पोहे, भुट्टे का कीस, गराडू, रबड़ी-जलेबी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। आरम्भ में स्थानीय दुकानदारों और युवाओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इंदौर की सफाई और व्यंजन संस्कृति को पूरे देश में प्रेरणास्रोत बताया और व्यापारियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।
बता दें कि आज मंगलवार को इंदौर के 200 साल पुराने ऐतिहासिक राजबाड़ा में कैबिनेट की बैठक होना है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रीगण सोमवार शाम को ही इंदौर पहुंच गए थे।
You may also like
मणिपुर: दो युवकों के अपहरण मामले में चार गिरफ्तार, जबरन वसूली करने पर पांच उग्रवादी भी दबोचे
पुंछ के सीमावर्ती गांव के पास सेना के बम निरोधक दस्ते ने एक जिंदा पाकिस्तानी गोला किया नष्ट
अब निजी अस्पतालों में भी एक सप्ताह तक होगा कैश लेस उपचार, आदेश जारी
ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, अखिलेश यादव के खिलाफ लगायी होर्डिंग
IPL 2025: टूट गया है युजवेंद्र चहल का ये रिकॉर्ड, हर्षल पटेल ने इस मामले में मलिंगा को भी छोड़ा पीछे