गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आई आपदा से आवासीय भवनों व दुकानों में मलबा भर गया था। जिला प्रशासन की पहल पर मलबा हटाने के साथ ही उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।
थराली क्षेत्र में आई आपदा में सगवाडा, थराली, चेपडों में भारी नुकसान हुआ था। सगवाडा में एक भवन, थराली में आठ भवन पूर्वतया क्षतिग्रस्त हो गये थे। आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों में सगवाडा में दो, थराली में 10 तथा चेपडों में तीन, आंशिक क्षतिग्रस्त दुकानों में थराली में छह तथा चेपडों में 41 भवन शामिल है जबकि आंशिक क्षतिग्रस्त थराली में 11 व चेपडों में 27 शामिल है। जिन भवनों में मलबा भरा है, इसमें सगवाडा में एक थराली में सात चेपडों में तीन, दुकानों में मलवा भरा है, उनमें थराली में 11 और चेपडों में 68 शामिल है।
आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अल्ला दिया ने बताया कि मलबा हटाने के कार्य के लिए 18 मजदूर लगाए गए हैं। इनमें से 10 मजदूर थराली में और आठ मजदूर चेपड़ो में कार्यरत हैं। थराली क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता दिनेश पंवार एवं अंकित की निगरानी में तथा चेपड़ो बाजार में अपर सहायक अभियंता देवेंद्र प्रसाद की देखरेख में दुकानों और घरों से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है।
You may also like
XUV700 खरीदने से पहले रुकें, आ रही है 2026 Mahindra XUV700 Facelift — मिलेगा नया लुक और ढेरों एडवांस फीचर्स
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा`
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इन दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश