जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आगामी माह में आयोजित होने वाले 28वें लोकरंग महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी है। इस राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के लिए केन्द्र की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लोक कलाकार अपनी विधा (गायन, वादन एवं नृत्य) की संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन केन्द्र के स्वागत कक्ष पर प्रातः: 9:30 से सायं 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ कलाकार ई-मेल आईडी पर भी आवेदन भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव में प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों व केंद्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की ओर से प्रायोजित देशभर से लोक कलाकार हिस्सा लेकर लोक विधाओं की प्रस्तुति देते हैं। लोक कलाओं के लालित्य को समाहित करने वाले महोत्सव के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया जाता है।
You may also like
इंदौरः एमवाय में युवक के शरीर में लोहे के सरिए निकालने के लिए जटिल सर्जरी सफल
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ` बर्थडे` मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
इन नामी लगेज बैग कंपनी के प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे हैं शेयर; बल्क डील में 6.2% स्टेक 343 करोड़ में किया सेल
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती` कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
सिंहस्थ-2028 के लिए भांग्या और मगरखेड़ा की सड़क नींव का पत्थर साबित होगी: मंत्री सिलावट