
कोप्पला। कर्नाटक के कोप्पल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर कूकनपल्ली गांव में हुलिगेम्मा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को निजी बस ने कुचल दिया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अन्नपूर्णा (40), प्रकाश (25) और शरणप्पा (19) के रूप में हुई है। हादसे में चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये सभी सिंदगी से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस की चपेट में आ गए थे। सभी श्रद्धालु रोना तालुका के तारिहाला गाँव के रहने वाले थे और शनिवार को कोप्पल तालुका के हुलिगी गाँव स्थित हुलिगम्मा मंदिर की पैदल यात्रा पर निकले थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राम अरासिद्दी ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। मुनिराबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और निजी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम