Next Story
Newszop

वैशाख माह में कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ

Send Push
image

जोधपुर । जालोरी गेट भीतर स्थित श्रीबड़लेश्वर महादेव मंदिर में वैशाख माह के सोमवार को भागवत कथा का श्रीगणेश किया गया।

विश्वकर्मा मंदिर से गाजे बाजे के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली गई जो जयकारे के साथ कथा स्थल पहुंची। यहां पंडितों द्वारा पूजन किया गया। कथा वाचक ईश्वर प्रेम आश्रम की साध्वी नित्य मुक्ता महाराज ने पहले दिन भागवत माहात्म्य का प्रसंग सुनाया। साथ ही सीता नवमी भी उल्लास से मनाई गई।

उल्लेखनीय है कि गत 22 वर्षों से वैशाख मास मेंं सत्संग-कीर्तन, हरि कथा, भागवत कथा, श्रीभगतमाल ग्रंथ अनेक संतों-भक्तों और अनेक सत्संग मंडलियों द्वारा हरी कृपा से चल रहा है। इस के अन्तर्गत पूर्ण आरती 12 मई को शाम चार बजे होगी। संपूर्ण आयोजन बडलेश्वर महादेव सत्संग समिति की देखरेख में हो रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now