
पूर्वी चंपारण। पुलिस ने मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि उक्त छापेमारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर 29 जुलाई को हुई भाजपा नेता राजन कुमार हत्याकांड में मामल में की है। इस दौरान पुलिस ने राजन हत्याकांड मामले के आरोपित सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बीते 29 जुलाई को मोतिहारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर भाजपा नेता राजन की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में राजन के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसकी जांच के दौरान पुलिस के समक्ष छह अन्य नाम भी सामने आए थे। उनमें चिरैया थानाक्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी सुबोध यादव का भी नाम शामिल है। सुबोध पर पहले से भी चिरैया थाने में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सुबोध राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
You may also like
कठिन हालात में शरद पवार हमेशा होते हैं साथ: मंत्री माणिकराव कोकाटे
कोंकणा सेन अभिनय में नयापन लाती हैं : रोहन सिप्पी
राजस्थान: तस्करी से बनाया आलिशान मकान फ्रीज! पूर्व आर्मी जवान के दिवाली पर पुलिस ने उड़ा दिए होश
दिलजले लोगों को दीया जलाने से दिक्कत... आजम खान को लपेटते हुए संजय निषाद ने मुगलों का इतिहास बता दिया
दीपावली की रात फतेहपुर में बाइक छीनने पर बवाल... भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर बोला हमला, चौकी इंचार्ज घायल