पटना । पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में शनिवार की रात अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अभी ट्रेन खुली ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। अचानक हुई इस गतिविधि से भगदड़ जैसे हालात हो गए। हालांकि समय रहते रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी अनुसार पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच थी, तभी ट्रैक के किनारे से उठते धुएं को देख यात्रियों ने समझा कि इंजन में आग लग गई है। इसी बीच किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी।
अफवाह सुनते ही यात्री दहशत में आकर ट्रेन से कूदने लगे। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी और डाउन लाइन पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस अफरातफरी में कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। काफी देर तक यात्री दहशत में भागते रहे।
बाद में जब लोग उतरकर स्थिति देखी तो स्पष्ट हुआ कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। मौके पर मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने हालात को संभाला और स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
You may also like
2030 तक AI बढ़ाएगा वैश्विक GDP 15.7 ट्रिलियन डॉलर तक: फिक्की-BCG रिपोर्ट
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'मैच शुड गो ऑन'
Kidney failure signs: किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात में ही दिखते हैं ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
पेट्रोल-डीज़ल पर GST लगेगा या नहीं? CBIC प्रमुख ने स्पष्ट किया
नेपाल में 'जेन-ज़ी' का दावा: प्रदर्शन हुए 'हाइजैक', सड़कों पर सेना कर रही है गश्त