उत्तरकाशी। गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी। भालू ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। इधर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल भालू को पकड़ने और क्षेत्र में गस्त देने की मांग कर रहे है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
You may also like

SEBI and IPO valuation: आईपीओ प्राइस में दखल नहीं देंगे... सेबी ने किया क्लीयर, कहा- बाजार को कीमत तय करने की आजादी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महान वैज्ञानिक, भारत रत्न चंद्रशेखर वेंकट रमन को जयंती पर किया नमन

दिल्ली में वंदे मातरम के 150वें वर्ष समारोह के कारण यातायात सलाह : पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

अखिलेश यादव के निशाने पर 'शीर्ष नेता', यूपी से बिहार तक निशाना, दावों के पीछे की राजनीति समझिए

अमिताभ बच्चन की यूजर ने पकड़ी गलती तो तुरंत डिलीट की तस्वीर, देर रात लिखा- तो का कर लेबो भइया, हम गांव के हैं




