जयपुर । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर दौरे के दौरान पालुखुर्द ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी गतिविधियों में रुचि दिखाई। बच्चों ने उपमुख्यमंत्री को कविता सुनाई, जिसे सुनकर वे काफी प्रसन्न नजर आईं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं से बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही, बच्चों को दिए जाने वाले पोषणयुक्त भोजन और उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
दीया कुमारी ने कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आंगनबाड़ी केन्द्रों को और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि आँगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ।
You may also like
झारखंड के सभी स्थानों पर तीन से पांच अक्टूबर तक बारिश की संभावना
स्मैक तस्करी करते दो तस्कर दबोचे, बाइक जब्त
टी20 इतिहास में पांचवीं बार, न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
What Is Youtube Premium Lite In Hindi: क्या है यूट्यूब प्रीमियम लाइट?, वीडियो देखते हैं तो मिलेगी ये सुविधा