बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में शादी वाले घर में आज शाम करीब 4 बजे सिलेंडर से आग लग गई। आग की घटना में दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलस गई। दो को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जिसमें दूल्हे की मां भी शामिल है। पुलिस के अनुसार-लूणकरणसर के वार्ड 11 में किसान ओंकारनाथ के घर में उनके बेटे और दो बेटियों की शादी की रस्में चल रही थी। तीनों की शादी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होनी है। घर में बान भरने रस्म के लिए महिलाएं एकत्रित थी। महिलाओं के लिए चाय बनाने की तैयारी चल रही थी। तभी अचानक एलपीजी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग फैलती गई और मौके पर बैठी महिलाओं को चपेट में ले लिया। आग में दूल्हे दामोदर की मां मोहिनी देवी भी चपेट में आ गई। उनके अलावा तुलछी देवी, सरस्वती और माली और दूल्हा भी झुलस गया। परिवार और आस-पड़ोस के लोग झुलसे लोगों को लूणकरणसर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से माली और मोहिनी को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। दोनों 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसी है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। जैसे ही चाय बनाने के लिए आग लगाई, वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और तेजी से चारों तरफ फैल गई। मौके पर एक बारगी अफरा-तफरी मच गई।
You may also like
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ⤙
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा, कर डाला घिनापा ⤙
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⤙
पंढरपुर में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना मेडिकल डिग्री के तीन साल तक मरीजों का इलाज
महिला पर से गुजरी ट्रेन, चमत्कारिक रूप से बच गई