उदयपुर। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के पदराड़ा चौराहे से 15 मई को गुजरात के व्यापारी मुकेश कुमार जोशी का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। आरोपितों ने व्यापारी की पत्नी से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 600 किलोमीटर तक आरोपितों का पीछा किया और 18 घंटे के भीतर व्यापारी को सिवाना (जिला बालोतरा) से मुक्त कराते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यापारी की पत्नी दीपा जोशी निवासी कमोल (सायरा), हाल सूरत, गुजरात ने रिपोर्ट दी कि 15 मई शाम 7:30 बजे उनकी ननद पुष्पा बाई ने मुकेश जोशी को तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल बुलाया। लौटते वक्त पदराड़ा चौराहे पर एक काली कार ने उनकी गाड़ी को रोका और तीन बदमाशों ने मुकेश को जबरन अपनी कार में डालकर अगवा कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित टीम ने जोधपुर, सिरोही, पाली जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद कार की पहचान हुई और पुलिस टीमों ने देवड़ा टोल नाका, सिवाना से चार आरोपितों को कार समेत गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपित को कोठार, जवाई बांध जिला पाली से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि 15 मई रात करीब 9 बजे उनके पास वारदात की सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 मई शाम 5 बजे से पहले आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को छुड़ा लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रकाश कुमार पुत्र रामाराम चौधरी (वाटेड़ा, थाना रोहिड़ा, सिरोही), कुलदीप सिंह पुत्र अजमल सिंह (बाड कलां, थाना पीपाड़ शहर, जोधपुर), दुर्गेश पुत्र किशन सिंह (बड़ा कलां, थाना पीपाड़ शहर, जोधपुर), अमित गहलोत पुत्र भगवानराम (राजेन्द्र नगर, थाना कोतवाली, जालौर), सुरपाल सिंह पुत्र शैतान सिंह (कोठार, थाना नाणा, पाली) के रूप में हुई है। इनमें से कई आरोपितों के खिलाफ पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त काली कार भी जब्त की है।
You may also like
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत