
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित ग्राम सिमलावदा में सोमवार को दुर्लभ जीव पैंगोलिन मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पैंगोलिन को रेस्क्यू किया। उसे पिंजरे में बंद कर वन विभाग कार्यालय लाया गया है।
बताया गया है कि ग्रामीण दूलेसिंह दायमा के मकान में रविवार रात को पैंगोलिन दिखाई दिया था। तब ग्रामीण ने उसे बिना नुकसान पहुंचाए शौचालय में बंद कर दिया था। सुबह रतलाम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल जो कि गांव सिमलावदा के ही निवासी है, उन्हें सूचना दी। जब गांव में इस जीव के होने की जानकारी मिली तो ग्रामीण इसे देखने पहुंचे। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने दायमा के घर में शौचालय में पैंगोलिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया।
वन विभाग रतलाम परिक्षेत्र के सहायक सुखसिंह डांगी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जाकर जीव को सुरक्षित रेक्स्यू कर वन विभाग कार्यालय में रखा है। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बाद इसे छोड़ा जाएगा। डांगी के अनुसार उन्होंने भी पहली बार इस तरह का जीव देखा है, जो कि हलके पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है। शाम को भी सिमलावदा समेत आसपास के क्षेत्र में जाकर सर्चिंग की है तो कि और भी इस प्रकार के जीव तो नहीं है।
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने बताया कि सुबह गांव के दुलेसिंह दायमा ने इस बारे में बताया। रात भर सुरक्षा कर उसे जीव को सुरक्षित रखा। पहली बार में गांव में इस तरह का जीव देखा गया। रात भर ध्यान रखने पर जायसवाल ने ग्रामीण दायमा को पांच हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित भी किया।
You may also like
बिहार में दो बार मनाई जाएगी दीपावली, तेजस्वी की गुगली से बिखरेगा एनडीए: मृत्युंजय तिवारी
दहेज लोभी दूल्हे ने शादी में बुलेट की` मांग, यही गलती पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे वो जिंदगी भर रखेगा याद…
प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद छलका रविंद्र जडेजा का दर्द, कह दी ऐसी बात, लगी होगी टीम मैनेजमेंट को मिर्ची!
'थामा' के रिलीज से पहले साईं बाबा के चरणों में पहुंचे रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद
BB19: अमल का फरहाना से गंदा झगड़ा, गौरव ने ग्रुप मजबूत करने को कहा तो अशनूर बोलीं- उनके हिसाब से नहीं चलूंगी