जयपुर : जयपुर के हरमाड़ा इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार दोपहर तबाही मचा दी। तेज रफ्तार डंपर ने अपने सामने आ रही कई गाड़ियों को टक्कर मारी जिसमें हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। यहां तक कि सड़क भी खून से लाल हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक डंपर एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रह था। कई गाड़ियां उसके नीचे आगे आ गई तो कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए ले गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक हादसे से कुछ मिनट पहले एक कार ड्राइवर से झगड़ा हुआ था। सीनियर अधिकारियों ने साफ किया कि ब्रेक फेल होने की वजह से एक्सीडेंट नहीं हुआ था और इस बात की पुष्टि की कि ड्राइवर नशे में था। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस उषा यादव के मुताबिक, हादसे से कुछ देर पहले आरोपी डंपर ड्राइवर का एक कार ड्राइवर से झगड़ा हुआ था और कथित तौर पर दोनों की गाड़ियां एक-दूसरे से टकराई थीं, जिसके बाद कार ड्राइवर बाहर निकला और उसने डंपर ड्राइवर को डांटा। गुस्से में आकर डंपर ड्राइवर ने फिर से कार को टक्कर मार दी, लेकिन कार ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को किनारे लगा लिया, जिसके बाद डंपर ड्राइवर तेजी से भाग गया।
झगड़े की वजह से गुस्से में बेकाबू हो गया था ड्राइवर
उषा यादव ने बताया कि यह झगड़ा उस हाईवे पर नहीं हुआ जहां जानलेवा हादसा हुआ था, बल्कि पास की एक सड़क पर एक मोड़ पर हुआ था। उन्होंने साफ किया कि डंपर के ब्रेक फेल नहीं हुए थे बल्कि झगड़े की वजह से ड्राइवर गुस्से में बेकाबू हो गया था।
17 गाड़ियों को मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि मौके से भागने के बाद नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने सबसे पहले लोहा मंडी रोड पर एक स्कूटर सवार को टक्कर मारी, कम से कम 17 वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक अन्य ट्रेलर से टकराकर रुक गया। हादसा इतना भयावह था कि डंपर की चपेट में आने वाले लोगों के शव सड़क पर ईधर-उधर पड़े थे। कई मोटरसाइकिल डंपर के पहियों के नीचे आकर कुचल गईं। अनेक कारें भी चकनाचूर हुईं। जब आस-पास मौजूद लोगों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, तो वह फिर भाग गया। पुलिस ने कन्फर्म किया है कि ड्राइवर नशे में था।
चश्मदीदों ने हादसे को बताया 'नरसंहार'
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दृश्य को 'नरसंहार' से कम नहीं बताया। स्थानीय दुकानदार महेश शर्मा ने कहा, "हमने लोगों को क्षतिग्रस्त कारों से एक के बाद एक शव निकालते देखा। कुछ अंदर फंसे हुए थे, कुछ सड़क पर पड़े थे। चारों ओर अफरा-तफरी, चीख-पुकार और खून ही खून था।"
घटनास्थल पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव पचार ने बताया कि डम्पर चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। उनके मुताबिक, उसने डंपर को और तेज रफ्तार से चलाया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद, दिल्ली-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रेलर ट्रक और एक कार से टकराने के बाद वह रुक गया। चालक के शराब के नशे में होने पर उन्होंने कहा, “चूंकि आरोपी चालक खुद घायल है। मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन जिस तरह की दुर्घटना है वह निश्चित रूप से किसी नशे में हो सकता है या कोई मेडिकल कारण हो सकता है।”
2 दिन में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में डंपर को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ़्तार से दौड़ते हुए वाहनों को टक्कर मारते और मोटरसाइकिल सवारों को कुचलते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजस्थान में दो दिन में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। रविवार को फलोदी इलाके में टेम्पो ट्रैवलर के खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से 10 महिलाओं और चार बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
You may also like

Kartik Purnima 2025 Daan : कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन करें इन 5 चीजों का दान, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का होगा वास

काबुल में एक कप चाय बहुत महंगी पड़ी... तालिबान को लेकर पाकिस्तानी संसद में घमासान, इशाक डार का सेना और ISI पर बड़ा हमला

QUAD से भारत को बाहर करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप? दिल्ली के बिना चीन पर लगाम लगा पाएगा अमेरिका? अब इस देश पर लगाया दांव

job news 2025: सहायक नगर नियोजक के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए करें आवेदन, सैलेरी मिलेगी...

Kerala High Court On Muslim Marriage Registration: 'मुस्लिम पुरुष की दूसरी शादी के रजिस्ट्रेशन में पहली पत्नी से पूछा जाना चाहिए', केरल हाईकोर्ट का अहम फैसला




