
जयपुर: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन का बयान सामने आया है। नीरज ने कहा, 'आज जो ईमेल मिला है, वह किसी पागल व्यक्ति का लग रहा है। हमें नहीं लगता कि यह गंभीर होगा। पहले भी इस तरह के दो मामले दर्ज हो चुके हैं। इस बार ईमेल में मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया है।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कई बार सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद चेकिंग भी की गई लेकिन कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है और सुरक्षा अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। इससे पहले 8 मई को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। बाद में दूसरी धमकी भेजी गई और कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।
हालही में हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था और पाकिस्तान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए थे। भारत ने पाकिस्तान में तमाम जगहों पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई हमले किए थे लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इन हालातों में भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में दोनों देशों की सहमति से सीजफायर का ऐलान किया गया था। फिलहाल बॉर्डर पर शांति बनी हुई है।
You may also like
भारत ने साबित की अपनी मारक क्षमता, सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए तिरंगा यात्राओं का आयोजन : ओमप्रकाश धनखड़
माधुरी के लिए 'खलनायक' बन गया था ये गाना, घर तोड़ने का भी लगा आरोप, विवादों में रहीं 'धक-धक गर्ल'
करौली साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही! जयपुर में पकड़ा गया लाखों रूपए की ठगी का मास्टरमाइंड
राजस्थान में सियासी हलचल! भाजपा MLA की सदस्यता रद्द करने की मांग तेज़, टिकाराम जूली ने राज्यपाल को लिखा पत्र
IPL 2025: 25 मई तक ये आठ खिलाड़ी छोड़ सकते हैं आईपीएल, ये बड़ा कारण आया सामने