Next Story
Newszop

मोहिनी एकादशी पर अपनों को यहां दिए गए विशेज और इमेजेस शेयर कर दें बधाई

Send Push

Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi: मोहिनी एकादशी हिंदू धर्म में एक अत्यंत पावन और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है, जो विशेष रूप से भगवान विष्णु की उपासना के लिए समर्पित होता है. हर साल यह एकादशी बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल एकादशी तिथि की शुरुआत 7 मई 2025, बुधवार को सुबह 10:19 बजे से शुरू होकर इसका समापन 8 मई 2025, गुरुवार को दोपहर 12:29 बजे हो रहा है. जिस वजह से इस वर्ष 2025 में मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई, गुरुवार को रखा जा रहा है. मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर देवताओं को अमृत का पान कराया था. इस दिन भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से पापों से मुक्ति और कष्टों से छुटकारा मिलता है. आज के इस स्टोरी में हम मोहिनी एकादशी के पावन अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए विशेज़ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेज सकते हैं.

मोहिनी एकादशी की बधाई देने के लिए विशेज (Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi)

1-मोहिनी रूप धर के विष्णु आए,

भक्तों के मन को बहुत भाए.

पावन एकादशी का यह दिन,

सबके जीवन में सुख लाए.

शुभ मोहिनी एकादशी

2-ध्यान लगाओ नारायण का,

हर संकट दूर हो जाएगा.

जो सच्चे मन से नाम ले उसका,

जीवन सफल हो जाएगा.

शुभ मोहिनी एकादशी

Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi/Credit/x.com/SKOfficial1369

3-शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं.

विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं.

लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं.

वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्.

शुभ मोहिनी एकादशी

4-हर दिल में विष्णु का वास हो,

हर घर में लक्ष्मी का प्रकाश हो.

पावन मोहिनी एकादशी पर,

सबका जीवन मधुमय हो.

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

5-ताल बजे, मुदंग बजे,

और बजे हरी की वीणा,

जय राम, जय राम,

जय श्री कृष्ण हरी.

शुभ मोहिनी एकादशी

image Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi/Credit/x.com/AnadyaOm

6-सत्य धर्म का जिसने पाला,

विष्णु भगवान वही रखवाला.

एकादशी का जो व्रत करता है,

हर दुख से वो बच जाता है.

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

7-कृपा बरसे नारायण की,

हर मन में शांति आए.

मोहिनी एकादशी का दिन,

सबके जीवन को संवार जाए.

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

8-ना कोई चिंता, ना कोई काम,

बस हो श्री हरि का नाम.

एकादशी का व्रत जो धारे,

जीवन में प्रभु दर्शन पाए.

शुभ मोहिनी एकादशी

image Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi/Credit/x.com/Satyamshakti9

9-मां तुलसी और भगवान विष्णु,

आप और आपके परिवार पर,

ऐसे ही कृपा बरसाते रहें,

आप ऐसे ही उन्नति करते रहें.

शुभ मोहिनी एकादशी

10-राम नाम की लगन लगे,

मन में हरि का ध्यान रहे.

मोहिनी एकादशी का यह व्रत,

हर जीवन को प्रकाश दे.

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

11-विष्णु जिनका नाम है,

बैकुंठ जिनका धाम है,

जगत के उस पालनहार को,

हमारा शत-शत प्रणाम है.

शुभ मोहिनी एकादशी

image Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi/Credit/x.com/ISKCONPune

12-हर एक सांस में हो विष्णु नाम,

हर एक कार्य में मिले उसका काम.

ऐसे दिन की शुरुआत करें,

मोहिनी एकादशी पर सच्चे भाव रखें.

जय श्री हरि

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

13-भगवान विष्णु आपको,

सुख, शांति, समृद्धि,

यश और कीर्ति प्रदान करें.

शुभ मोहिनी एकादशी

मोहिनी एकादशी 2025 की शुभकामनाएं.

14-जिसने किया मोहिनी व्रत सच्चे मन से,

भगवान ने दिया उसे आशीर्वाद अमन से.

आपका जीवन भी खुशहाल हो,

श्री हरि की ऐसी कृपा हर हाल हो.

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

image Mohini Ekadashi 2025 Wishes In Hindi/Credit/x.com/Ranarambjym

15-मोहिनी एकादशी आई है,

साथ सुख-शांति लाई है.

हर द्वार पर हरि का वास हो,

हर मन में भक्ति का प्रकाश हो.

मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)

Loving Newspoint? Download the app now